Jokes Full Of Jokes Of Husband And Wife, Read, Take Care And Do Not Start Laughing Anywhere, Stomach Is Good

Husband and wife jokes

Husband and wife jokes all over, take care when reading, don’t laugh everywhere, your stomach is healthy.

पति-पत्नी की नोक-झोक से भरे जोक्स, पढ़िए जरा सँभालकर कहीं हँसते-हँसते होने न लगे पेट दर्द

पतिपत्नि की नोंकझोक वाले जोक्सआज हम आपके मनोरंजन के लिए लेकर आए हैं पत्निपत्नि की नोंकझोक वाले चुनिंदा जोक्स, जिनको पढ़कर होने लगेगा आपके पेट दर्द।

पति-पत्नि की नोंक-झोक वाले जोक्स- अगर आप भी अपनी रेगुलर लाइफ स्टाइल के साथ फिलहाल बोरियत फील कर रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अपना कुछ समय जरूर दीजिए। जिसमें हम आपके पढ़ने के लिए लेकर आएं हैं पति-पत्नि की नोंक-झोंक से भरे कुछ ऐसे चुनिंदा जोक्स। जिनको आप ज़रा सँभालकर पढ़िएगा। क्योंकि इनमें मौजूद कॉमेडी का सेलाभ कहीं हँसाते-हँसाते आपके पेट दर्द का अंजाम न बन जाए…..

यहाँ पढ़िए पति-पत्नि की नोंक-झोक वाले जोक्स-

1-पति-पत्नि की घमासान लड़ाई चल रही थी,

पत्नि- मेरे पास सबूत हैं कि तुम्हारा चक्कर पड़ोसन के साथ चल रहा है,

पति- क्या सबूत हैं तुम्हारे पास?

पत्नि- उस पड़ोसन का पति कल रात को तुम्हारा अंडरवियर पहनकर आया था!!!

2-पति-पत्नि से लड़ाई करने के बाद घर से बाहर चला गया!

पति- गुस्सा खत्म होने के बाद पत्नि को फोन कर पूछता हैं?

आज खानें में क्या हैं!

पत्नि- जहर हैं।

पति- पत्नि से फोन पर तुम खाकर सो जाना, में आज देर से आऊँगा!!!

3-पति- पति से प्यार भरे शब्दों में सुनिए जी,

आज हमारी शादी को पूरा पाँच साल हो गए!!

पति- हाँ पता है, तो फिर दोबारा चुनाव होंगे,

सा फिर इसी सरकार के साथ समझौता करना होगा।

4-पति- पत्नि से अरे भागवान,

तुमको पता है कि शादी में दुल्हे के साथ बारात क्यो जाती हैं!!

पत्नि- नहीं……

पति- अरे हमारे बड़े-बुजुर्गों का कहना है न कि खुशी में भले कोई शामिल हो या न,

लेकिन गम में सभी को होना चाहिए।

पति- पत्नि द्वारा पीटे जाने के कारण आईसीयू में!!!

5-पत्नि- पति से….

आपका कामवाली के साथ कोई लफड़ा है क्या?

पति- क्यों क्या हुआ?

पत्नि- नहीं वो!!! कल तक मुझे मेमसाहिब बुलाती थी,

लेकिन कुछ दिनों से दीदी बुलाने लगी हैं।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: